कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली से लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग के लिए निगम की बस को शुरू कर दिया गया है. बीते दिनों एचआरटीसी के अधिकारियों ने अटल टनल होते हुए निगम की बस का ट्रायल किया था. ये ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा था.
2 महीने बाद शुरू होगी बस सेवा
ट्रायल के सफल रहने के 2 माह बाद दोबारा इस रूट पर निगम की बसें अपनी सेवाएं देंगी. बस सेवा शुरू होने के बाद लोगों को टैक्सियों के भारी खर्चे से भी राहत मिलेगी. एचआरटीसी केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल मनेपा ने बताया कि परिवहन निगम की 24 सीटर टेंपो ट्रैवलर बस सुबह कुल्लू से नौ बजकर 15 मिनट पर केलांग के लिए रवाना होगी.