कुल्लू:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते 15-मील में आज एक बड़ा हादसा टल गया. जहां एचआरटीसी की एक बस सड़क पर पलट गई. बस के सड़क पर पलटने के चलते 6 यात्रियों को चोटें आई हैं. जिन्हें उपचार के लिए पतली कूहल अस्पताल भेजा गया है. वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार बिलासपुर डिपो की बस मनाली से दिल्ली जा रही थी. अचानक 15 मील में यह बस सड़क पर पलट गई. बताया जा रहा है कि सुबह से ही घाटी में बारिश हो रही थी और बारिश के कारण सड़क पर काफी फिसलन थी. जिस कारण यह हादसा पेश आया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस ज्यादा स्पीड में नहीं थी और बस में सवार अन्य सभी सवारियां सुरक्षित हैं. बस में कुल 40 यात्री सफर कर रहे थे.