कुल्लू/ऊना:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के द्वारा बीते दिनों बीए प्रथम वर्ष का परिणाम जारी किया गया, लेकिन इस परिणाम में कई खामियां हैं. इसमें अधिकतर छात्रों को फेल कर दिया गया है, जबकि उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा जारी परिणामों का आज जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी विरोध किया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा ढालपुर के राजकीय महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया और विश्वविद्यालय प्रबंधन से मांग की गई कि दोबारा से इन परिणामों की जांच की जाए. (ABVP Protest In Kullu) (UG Students Protest against Result In Himachal)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई अध्यक्ष सोरभ नेगी ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से घोषित किए गए स्नातक प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम के विरोध में किया गया. सौरभ का कहना है कि प्रदेश में विद्यार्थी परिषद का मानना है कि छात्रों का जो परिणाम घोषित किया गया है वह सही नहीं है. छात्रों का भी कहना है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीते सोमवार को बीएससी व बीकॉम का रिजल्ट घोषित किया. जिसमें बीएससी के छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं है. (HPU Exam Result In Himachal) (UG Students Result In Himachal)
इसी के चलते एबीवीपी छात्र संगठन ने धरना प्रर्दशन कर परिणाम को दुरूस्त करने की मांग रखी है. सौरभ ने बताया कि एचपीयू ने विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकायां किसी निजी संस्थान में चेकिंग के लिए भेजी थी. जिससे आशंका जताई जा रही है कि रिजल्ट खराब होने का एक कारण यह भी हो सकता है. वहीं, छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश में खराब परिणाम के लिए धरना प्रदर्शन कर रही है. (ABVP Protest In Himachal) (HPU 1st Year Result)