कुल्लू: सैंज जल विद्युत परियोजना की ट्रैफिक टनल से आम लोगों को सफर करना मुश्किल हो रहा है. टनल में बरसाती नाले की वजह से पानी बहता है. वहीं, टनल में बिजली की व्यवस्था न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
तिरपाल के सहारे ट्रैफिक टनल में रोकी जा रही पानी की लीकेज, सामने आई HPPCL की बड़ी लापरवाही - कुल्लू ताजा खबर
जल विद्युत परियोजना की ट्रैफिक टनल से आम लोगों को सफर करना मुश्किल हो रहा है. टनल में बरसाती नाले की वजह से पानी बहता है. वहीं, टनल में बिजली की व्यवस्था न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
![तिरपाल के सहारे ट्रैफिक टनल में रोकी जा रही पानी की लीकेज, सामने आई HPPCL की बड़ी लापरवाही](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4435251-thumbnail-3x2-kul.jpg)
एचपीपीसीएल ने टनल में पानी की लीकेज को रोकने के लिए तिरपाल और एल्युमिनियम की चादर लगा रखी है. कई सालों से टनल की यही हालत है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष है. पानी की तेजधार से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं, जिससे बड़ा सड़क हादसा होने का अंदेशा बना रहता है.
सैंज जल विद्युत परियोजना शाढ़ावाई के वरिष्ठ प्रबंधक सुरेश का कहना है कि निहारनी ट्रैफिक टनल में पानी के रिसाव के कारण बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि टनल से रिसने वाले पानी का जल्द स्थाई समाधान किया जाएगा. वहीं, सड़क पर टायरिंग भी की जाएगी.