कुल्लू:शीत मरुस्थल लाहौल घाटी और अटल टनल के दीदार के लिए पर्यटकों को अभी इंतजार करना पड़ेगा. हिमस्खलन की आशंका को देखते हुए लाहौल घाटी औप अटल टनल पर्यटकों के लिए अभी बंद रहेगी.
अटल टनल जाने की मांग कर रहे पर्यटक
मनाली आ रहे अधिकतर पर्यटक अटल टनल के दीदार करने की मांग कर हैं. बुधवार को भी पर्यटकों को सोलंगनाला तक ही जाने की अनुमति रही. पर्यटकों ने दिनभर सोलंगनाला में खिली धूप के बीच बर्फ की खेलों का आनंद लिया. पर्यटक घुड़सवारी कर धार्मिक पर्यटन स्थल अंजनी महादेव में भी दस्तक दे रहे हैं.
बुधवार को उमड़ी पर्यटकों की भारी भीड़
सोलंग के पर्यटन कारोबारी पूर्ण ठाकुर ने बताया कि बुधवार को पर्यटन स्थल में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी रही है. जनवरी के बाद अब फरवरी में भी मनाली में पर्यटकों से रौनक लगी हुई है. होटल कारोबार भी बेहतर चल रहा है.
मौसम साफ रहा तो दी जाएगी अनुमति- एसडीएम
मनाली के एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि हिमस्खलन की आशंका अभी भी बनी है. जिसके चलते अटल टनल की ओर पर्यटकों को नही भेजा जा रहा है. मौसम साफ रहा तो परिस्थितियों को देखते हुए पर्यटकों को अटल टनल की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:गैंगरेप मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 की गिरफ्तारी बाकी, 1 नाबालिग