कुल्लू: जिले की मणिकर्ण घाटी के तहत आने वाली शाट पंचायत के कुफरीधार में ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया है. इस घटना में प्रभावित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. प्रशासन आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर रहा है, ताकि पीड़ित परिवार को मुआवजा मिल सके.
मिली जानकारी के अनुसार शाट पंचायत के कुफरीधार गांव में सुबह ढाई मंजिला मकान में आग लग गई. इस घटना में मकान जलकर राख हो गया. इसमें तीन भाई वीरभद्र, युवराज, सोमनाथ अपने परिवार के लगभग आठ सदस्यों के साथ रहते थे.
यह तीनों परिवार खेती कर अपना गुजारा करते हैं. इस अग्निकांड में घर पूरी तरह से जल गया है जिससे इन तीनों परिवारों के सिर से बरसात के मौसम में छत छिन गई है. आग लगने के कारणों फिलहाल पता नहीं चल पाया है. वहीं, गांव वालों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन मकान जलकर राख हो गया था.