हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बांदल में चार कमरों का मकान जलकर खाक, परिवार को दस हजार की फौरी राहत - निथर आनी में आग

आनी की उप तहसील निथर के बांदल से दो किलोमीटर दूर कुलीबानीसेरी गांव में शाम पांच बजे पुने राम के घर में अचानक आग लग गई. आग से उनके पुश्तैनी घर के चार कमरों वाला मकान जलकर नष्ट हो गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

house burnt in fire outbreak at bandal kullu
बांदल में चार कमरों का मकान जलकर खाक

By

Published : Jan 30, 2021, 7:44 PM IST

आनीःआनी की उप तहसील निथर के बांदल से दो किलोमीटर दूर कुलीबानीसेरी गांव में शाम पांच बजे पुने राम के घर में अचानक आग लग गई. आग से उनके पुश्तैनी घर के चार कमरों वाला मकान जलकर नष्ट हो गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

आग की चपेट में आने से गाय की मौत

इस घटना में घर पर रखा सारा सामान जल गया. आग की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई. इसके साथ लगता मकान भी आग की जद में आ गया. इससे उस मकान का भी एक कमरा जलकर नष्ट हो गया. यह संयुक्त मकान परस राम, सुण्डी राम, दौलत राम पुत्र तेज राम का था, जिसे गांववालों के संयुक्त प्रयास से जलने से बचा लिया गया.

परिवार को दस हजार की फौरी राहत

निथर के नायब तहसीलदार गौरी दत्त शर्मा ने पुने राम को दस हजार की फौरी राहत प्रदान की है. गौरी दत्त शर्मा ने संकट में पड़े परिवार को सरकार से हर सम्भव मदद देने की बात कही है.

ये भी पढ़ेंःमहात्मा गांधी जी की 73वीं पुण्यतिथि, CM सहित कांग्रेस नेताओं ने बापू को दी श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details