हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

होटलों, घरों और कार्यालयों को किया सेनिटाइज, सोशल मीडिया से किया जा रहा लोगों को जागरुक - kullu news

प्रधानमंत्री के आह्वान पर कुल्लू में होटलों, घरों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों के सैनिटाइजेशन के लिए विशेष अभियान चलाया गया है. अभियान के दौरान सभी सरकारी कार्यालयों, परिसरों, कार्य स्थलों, होटल-रेस्तरां और विभिन्न सार्वजनिक स्थलों की सफाई और सेनिटाइजेशन किया गया.

offices are being sanitized
होटलों, घरों और कार्यालयों को किया सैनिटाइज.

By

Published : Mar 22, 2020, 3:02 PM IST

कुल्लू:कोरोना के खतरे से निपटने के लिए प्रधानमंत्री की ओर से रविवार को ‘जनता कर्फ्यू के आह्वान पर कुल्लू जिला में होटलों, घरों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों की सेनिटाइजेशन के लिए विशेष अभियान चलाया गया है. उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के निर्देश पर सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया गया है.

इस अभियान के दौरान सभी सरकारी कार्यालयों, परिसरों, कार्यस्थलों, होटल-रेस्तरां और विभिन्न सार्वजनिक स्थलों की सफाई एवं सेनिटाइजेशन की गई. जिला के चारों नगर निकाय क्षेत्रों कुल्लू, मनाली, भुंतर और बंजार की गलियों और सभी सार्वजनिक स्थलों पर केमिकल स्प्रे किया गया. इसके अलावा जिला और उपमंडल मुख्यालयों के सरकारी कार्यालयों और अन्य कार्यस्थलों पर भी सेनिटाइजेशन की गई. उपायुक्त ने बताया कि जनता कर्फ्यू से पहले सेनिटाइजेशन को एक जन आंदोलन का रूप देने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया. उन्होंने सभी जिलावासियों से रविवार को घोषित जनता कर्फ्यू को सफल बनाने और अपने-अपने घरों में ही रहने की अपील की है.

वीडियो रिपोर्ट.

सोशल मीडिया से भी लोगों को किया जा रहा जागरूक

उपायुक्त ने बताया कि आम लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाया हुआ है. मीडिया के माध्यम से लोगों को कोरोना के लक्षणों, संबंधी ऐहतियाती उपायों, सेनिटाइजेशन और मास्क से संबंधित जानकारियां दी जा रही हैं.

घर पर भी तैयार किए जा सकते हैं मास्क

उपायुक्त ने कहा कि जिला में अनेक स्वयं सहायता समूहों को मास्क तैयार करने को कहा गया है और इन्हें रेडक्रॉस के माध्यम से आम लोगों को उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह मास्क घरों में आसानी से तैयार किए जा सकते हैं. सूती कपड़े के मास्क धोकर दोबारा प्रयोग में लाया जा सकता है. उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से अपील की है कि वह अपने घर-परिवारों के लिए स्वयं भी मास्क तैयार करने की पहल करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details