हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: कुल्लू में होटलियर्स ने कोरोना संकट में होटल्स बंद रखने का लिया फैसला - Tourism business

प्रदेश सरकार ने पर्यटन के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं, लेकिन कुल्लू जिला के पर्यटन कारोबारी इसके पक्ष में नहीं हैं. कारोबारियों का कहना है कि होटल खोलने के जो आदेश पारित किया गया है कहीं ना कहीं जल्दबाजी भरा निर्णय है.

Tourism business
कुल्लू शहर

By

Published : Jul 7, 2020, 1:25 PM IST

कुल्लू: कोरोना के खतरे को भांपते हुए कुल्लू जिला के होटलियर्स ने अभी होटलों को बंद ही रखने का फैसला लिया है. सभी होटल मालिकों ने कहा कि इन दिनों कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है, ऐसे में होटल खोलना सुरक्षित नहीं है. जिला के सभी होटलियर्स एसोसिएशन ने उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा के साथ बैठक की.

इस दौरान कुल्लू, मनाली, बंजार, मणिकर्ण और प्रदेश की फोरा एसोसिएशन ने भाग लिया. बैठक में सभी एसोसिएशन के सदस्यों ने एक मत में कहा कि अभी होटल खोलने का समय नहीं है. जब प्रदेश में कोरोना के मामलों का ग्राफ कम था तब होटलों को बंद कर दिया था, लेकिन अब जब ग्राफ बढ़ रहा है तो ऐसे में होटल खोलने का निर्णय उचित नहीं है.

वीडियो.

सभी ने कहा कि अगर सरकार जिम्मेदारी ले कि होटल खोलने के बाद कोई भी मामला सामने आता है तो इस पर कार्रवाई नहीं होगी. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा की अगर कोई मामला सामने आता है तो हमारे होटलों को सील नहीं किया जाए. इन शर्तों पर होटल खोल सकते हैं.

वहीं, पर्यटन कारोबार से जुड़े होटल व्यवसायी रितेश सूद का कहना है कि प्रदेश में होटल खोलने से पहले सभी पर्यटन कारोबारियों को ट्रेनिंग देनी चाहिए. साथ ही कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जागरूकता अभियान भी आयोजित करने चाहिए.

वहीं, अन्य पर्यटन कारोबारियो का कहना है कि अभी होटल खोलने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने पहले भी सरकार से 15 अगस्त तक होटल ना खोलने के बारे में कहा था, लेकिन अब होटल खोलने का जो आदेश पारित किया गया है कहीं ना कहीं जल्दबाजी भरा निर्णय है.

ये भी पढे़ं:विक्रम बत्रा की पुण्यतिथि पर CM जयराम ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि, 'वीर सपूत' का दिया दर्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details