कुल्लू: कोरोना के खतरे को भांपते हुए कुल्लू जिला के होटलियर्स ने अभी होटलों को बंद ही रखने का फैसला लिया है. सभी होटल मालिकों ने कहा कि इन दिनों कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है, ऐसे में होटल खोलना सुरक्षित नहीं है. जिला के सभी होटलियर्स एसोसिएशन ने उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा के साथ बैठक की.
इस दौरान कुल्लू, मनाली, बंजार, मणिकर्ण और प्रदेश की फोरा एसोसिएशन ने भाग लिया. बैठक में सभी एसोसिएशन के सदस्यों ने एक मत में कहा कि अभी होटल खोलने का समय नहीं है. जब प्रदेश में कोरोना के मामलों का ग्राफ कम था तब होटलों को बंद कर दिया था, लेकिन अब जब ग्राफ बढ़ रहा है तो ऐसे में होटल खोलने का निर्णय उचित नहीं है.
सभी ने कहा कि अगर सरकार जिम्मेदारी ले कि होटल खोलने के बाद कोई भी मामला सामने आता है तो इस पर कार्रवाई नहीं होगी. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा की अगर कोई मामला सामने आता है तो हमारे होटलों को सील नहीं किया जाए. इन शर्तों पर होटल खोल सकते हैं.