कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के थमते ही प्रदेश सरकार पर्यटन कारोबार को पटरी में लाने के प्रयास कर रही है. वहीं, पर्यटन नगरी मनाली में अब होटल एसोसिएशन के लोग पर्यटकों को मास्क पहनाने में लगे हुए हैं. ताकि पर्यटक सुरक्षित होकर पर्यटन स्थलों पर घूम सके और सरकार के द्वारा जारी कोविड नियमों का भी पालन हो सके.
बीते दिनों भी पर्यटन नगरी मनाली की एक भीड़ भरी फोटो सोशल मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जमकर वायरल हो रही थी. जिसमें की काफी लोग माल रोड पर बिना मास्क के घूमते हुए नजर आ रहे थे. हालांकि बाद में यह फोटो बीते साल की पाई गई है, लेकिन इस फोटो के चलते भी पर्यटन नगरी मनाली के पर्यटन कारोबार को खासा नुकसान उठाना पड़ा है.
कोरोना के चलते जुलाई माह में जहां पर्यटन पर्यटकों के लिए खोल दिया गया तो पर्यटकों की आवाजाही भी पहाड़ों की ओर दौड़ पड़ी. वहीं, पर्यटन स्थलों पर कोविड नियमों की पालना के लिए प्रदेश सरकार ने दिशा निर्देश जारी किए और जिला प्रशासन को भी सख्त निर्देश दिए गए कि वह जिला कुल्लू के पर्यटन स्थलों पर कोविड नियमों की पालना के लिए सख्ती करें. ऐसे में हिमाचल के पर्यटन को बचाने के लिए होटल एसोसिएशन मनाली ने भी अपनी ओर से प्रयास करना शुरू कर दिया है.