हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रेमडेसिविर इंजेक्शन की 36 शीशियां हुईं थी गायब, मामले में कुल्लू अस्पताल का कर्मचारी गिरफ्तार - Kullu Police

कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल से रेमडेसिविर इंजेक्शन की 36 शीशियां गायब हो गई हैं. मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने अस्पताल में कार्यरत एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है.

Photo
फोटो

By

Published : May 3, 2021, 8:41 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल से रेमडेसिविर इंजेक्शन की 36 शीशियां गायब हो गई हैं. अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर कुल्लू पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया था. अब इस मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने अस्पताल में कार्यरत एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है.

रेमडेसिविर इंजेक्शन गायब होने के मामले में हुई गिरफ्तारी

पुलिस अभी इस मामले में कुछ कहने से बच रही है लेकिन जल्द ही इस पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश हो जाएगा. पुलिस ने कर्मचारी को गिरफ्तार कर इंजेक्शन गायब होने के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि एक कर्मी को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है. गौर रहे कि बीते दिनों कुल्लू अस्प्ताल से 36 शीशियां गायब हो गई थीं. यह शीशियां बीते कुछ दिनों पहले ही अस्पताल पहुंची थी और इनकी कीमत भी काफी अधिक है.

ये भी पढ़ें:बंद मंदिर को लेकर डीसी कार्यालय पहुंचे देवता शेला ब्रह्मा, अपने गुर के माध्यम से जताई नाराजगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details