हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दहकती मशालों के बीच मंदिर पहुंचा मां अंबिका का मोहरा, नाउ में धूमधाम से मनाया गया होम उत्सव - अंबिका माता मंदिर

कुल्लू और मंडी जिले की सीमा के साथ लगते पनारसा के नाउ गांव में सोमवार की देर रात दहकती मशालों के साथ माता अंबिका का मूल मोहरा अपने मंदिर में पहुंचा. माता के मोहरे के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. इसके बाद मंगलवार को भी दिनभर माता के मंदिर में भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा.

home-festival-celebrate-in-nau-village-of-kullu
फोटो.

By

Published : Sep 7, 2021, 1:47 PM IST

कुल्लू:जिले के पनारसा क्षेत्र के साथ लगते नाउ गांव में सोमवार की रात माता अंबिका का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. रात करीब 11 बजे माता का मूल मोहरा रांगड़ बेहड़ के भंडार से नाउ मंदिर की ओर निकला. इस दौरान हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने जय माता के उद्घोष लगाए.

दहकती मशालों के साथ माता का मोहरा अपने मंदिर में पहुंचा. जहां पर देवी के पुजारियों ने उस प्राचीन मोहरे को रथ में विराजमान किया. इस दौरान पूरी रात महिलाओं ने रथ का श्रृंगार किया गया और मंगलवार की सुबह पुजारियों ने देव विधि के साथ माता के रथ की पूजा अर्चना की. इस होम उत्सव को देखने के लिए पूरी रात हजारों श्रद्धालु नाउ गांव में मौजूद रहे. वहीं, माता ने लोगों के दुखों का भी निवारण किया.

वीडियो.

माता के पुजारी पवन शर्मा का कहना है कि हर साल की तरह इस साल भी नाउ होम धूमधाम से मनाया गया और हजारों लोग माता के दर्शन के लिए पहुंचे. इस पर्व की खास बात यह है कि कोई भी व्यक्ति अगर किसी भी कष्ट से जूझ रहा हो तो उसी रात माता के द्वारा इसका निवारण किया जाता है. इन्हीं कष्टों के निवारण के हर साल हजारों लोगों की भीड़ अंबिका माता के मंदिर में पहुंचती है. इस साल भी यह होम पर्व पूरे विधि विधान के साथ आयोजित किया गया.

ये भी पढ़ें: जिस लंगर में वीरभद्र सिंह, आचार्य देवव्रत ने बांटा भोजन, भूख के खिलाफ उस अभियान में आड़े आ गए ये नियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details