हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में सार्वजनिक तौर पर नहीं मना पाएंगे होली, SDM ने जारी किए आदेश - Himachal pradesh news

कोरोना के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए लोग इस बार होली सार्वजनिक तौर पर नहीं मना सकेंगे. इस संबंध में जिला कुल्लू के एसडीएम अमित गुलेरिया ने कहा कि होली मनाने को लेकर पूर्व में दी गई अनुमतियों को निरस्त कर दिया गया है. जिन संस्थाओं अथवा हितधारकों ने सार्वजनिक तौर पर होली मनाने की कुछ दिनों पूर्व अनुमति प्राप्त कर ली है, इसे पूरी तरह से निरस्त समझा जाए.

Holi Festival kullu news, होली त्योहार कुल्लू समाचार
फोटो.

By

Published : Mar 27, 2021, 9:17 AM IST

कुल्लू: कोरोना के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए लोग इस बार होली सार्वजनिक तौर पर नहीं मना सकेंगे. प्रशासन की तरफ से केवल अपने घरों में परिजनों के साथ होली मनाने का आग्रह किया गया है.

इस संबंध में जिला कुल्लू के एसडीएम अमित गुलेरिया ने कहा कि होली मनाने को लेकर पूर्व में दी गई अनुमतियों को निरस्त कर दिया गया है. जिन संस्थाओं अथवा हितधारकों ने सार्वजनिक तौर पर होली मनाने की कुछ दिनों पूर्व अनुमति प्राप्त कर ली है, इसे पूरी तरह से निरस्त समझा जाए.

होली मनाने पर रोक

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक तौर पर होली मनाने और सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. बाहरी कार्यक्रमों में 200 और आंतरिक कार्यक्रमों में 50 प्रतिशत लोग शामिल हो सकेंगे.

'सरकार के दिशा-निर्देशों की अनुपालना की जाए'

वहीं, एसडीएम अमित गुलेरिया ने लोगों से आग्रह किया है कि सरकार के दिशा-निर्देशों की ईमानदारी के साथ अनुपालना की जाए.

ये भी पढ़ें-नहीं बच पाया झुंड से भटका हिमालयन आइबैक्स, जख्मी और बीमार होने के कारण हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details