कुल्लू: कोरोना के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए लोग इस बार होली सार्वजनिक तौर पर नहीं मना सकेंगे. प्रशासन की तरफ से केवल अपने घरों में परिजनों के साथ होली मनाने का आग्रह किया गया है.
इस संबंध में जिला कुल्लू के एसडीएम अमित गुलेरिया ने कहा कि होली मनाने को लेकर पूर्व में दी गई अनुमतियों को निरस्त कर दिया गया है. जिन संस्थाओं अथवा हितधारकों ने सार्वजनिक तौर पर होली मनाने की कुछ दिनों पूर्व अनुमति प्राप्त कर ली है, इसे पूरी तरह से निरस्त समझा जाए.
होली मनाने पर रोक