हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'रघुनाथ नगरी' में कुछ इस तरह मनाया गया होली का त्यौहार, पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ जमकर झूमे लोग - होली का त्यौहार

लोगों ने घर-घर टोलियों में जाकर एक दूसरे को जमकर गुलाल लगाया.

By

Published : Mar 20, 2019, 11:22 PM IST

कुल्लू: जिला में होली का त्यौहार रघुनाथ की नगरी में धूमधाम से मनाया गया. बुधवार को रघुनाथ की नगरी पूरी तरह होली के रंग में नजर आई. लोगों ने घर-घर टोलियों में जाकर एक दूसरे को जमकर गुलाल लगाया.

पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ जमकर झूमे लोग

कुल्लू शहर के सरवरी, सुलतानपुर, आखाड़ा बाजार और ढालपुर में जमकर होली मनाई. शहर के लोगों ने दिन भर एक दूसरे को जमकर गुलाल डाला. सुल्तानपुर में सभी लोगों ने रघुनाथपुर में अठारह करडू की सौह और रघुनाथ मंदिर में शीश नवाया. दिन भर कुल्लू शहर के लोग पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ होली के गीतों से साथ झूमते रहे. इस दौरान लोगों ने गौरा संग लिए शिव शंकर खेले फागारी और माता खेलत हैं आज जंगदंबे होली आदि भजनों और होली के गीतों को गाकर शहर को होली के गीतों से गुंजायमान कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details