कुल्लू:कुल्लू में शनिवार दोपहर बाद जहां तेज हवा और अंधड़ (Thunderstorm in Kullu ) स्थानीय लोगों के लिए परेशानी बनी. वहीं, लंबे समय के बाद हुई बारिश की बूंदों से भी लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. कुल्लू में शनिवार दोपहर बाद आसमान में काले बादल उमड़ आने से तेज हवाओं व अंधड़ का दौर शुरू हुआ. तेज हवा के कारण दुकानों के होर्डिंग्स भी टूट कर नीचे गिर गए. इससे फलदार पेड़ों को भी नुकसान हुआ है. जिला कुल्लू के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में इन दिनों फलदार पौधे छोटे-छोटे फलों से लदे हुए हैं और तेज हवा व अंधड़ के चलते अधिकतर फल जमीन पर आ गिरे.
कुल्लू में तेज हवा और अंधड़ से गिरे दुकानों के होर्डिंग्स, लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत - कुल्लू में तेज हवा और अंधड़
कुल्लू में शनिवार दोपहर बाद जहां तेज हवा और अंधड़ (Thunderstorm in Kullu ) स्थानीय लोगों के लिए परेशानी बनी. वहीं, लंबे समय के बाद हुई बारिश की बूंदों से भी लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. कुल्लू में शनिवार दोपहर बाद आसमान में काले बादल उमड़ आने से तेज हवाओं व अंधड़ का दौर शुरू हुआ. तेज हवा के कारण दुकानों के होर्डिंग्स भी टूट कर नीचे गिर गए. इससे फलदार पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा है.
जिससे बागवानों को भी खासा नुकसान हुआ है. हालांकि लोग लंबे समय से बारिश की (Rainfall in kullu) उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन बागवानों की उम्मीद पूरी नहीं हो सकी. मणिकर्ण घाटी (Manikaran Valley of Kullu) के किसान रामलाल, हरीश और महेंद्र का कहना है कि इन दिनों सभी फसलें बारिश का इंतजार कर रही हैं और अगर जल्द ही बारिश न हुई, तो सभी फसलें सूख कर बर्बाद हो जाएंगी. वहीं तेज हवा के चलते फलदार पेड़ों की टहनियां टूट कर जमीन पर गिर गई. जिससे बागवानों को खासा नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें:सिरमौर में 10 ऐसे स्थान जहां पानी की कमी, जल संरक्षण के लिए प्रशासन बना रहा योजना