हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भुंतर एयरपोर्ट की है ऐतिहासिक महत्ता, नहीं होनी चाहिए अनदेखीः महेश्वर सिंह - historically significant Bhuntar Airport

भुंतर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य पिछले कई वर्षों से चला हुआ है और कांग्रेस व भाजपा दोनों सरकारों ने प्रयास किए और धन भी मुहैया करवाया, लेकिन अब यह काम लटका हुआ है. पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कुल्लू में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि बड़ी परियोजनाओं की वजह से ऐतिहासिक भुंतर एयरपोर्ट की अनदेखी नहीं होनी चाहिए.

historically significant Bhuntar Airport Should not be overlooked said maheshwar singh in kullu
भुंतर एयरपोर्ट की है ऐतिहासिक महत्ता

By

Published : Mar 7, 2021, 8:24 PM IST

कुल्लू: पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कुल्लू में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि बड़ी परियोजनाओं की वजह से ऐतिहासिक भुंतर एयरपोर्ट की अनदेखी नहीं होनी चाहिए. भुंतर एयरपोर्ट का इतिहास पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू व अटल विहारी वाजपेयी से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी के कारण भी इस एयरपोर्ट की महत्ता है और इसलिए इसकी अनदेखी ठीक नहीं है.

महेश्वर सिंह आहत नजर आए

भुंतर एयरपोर्ट के मामले को लेकर महेश्वर सिंह काफी आहत नजर आए. अपनी सरकार के होने की वजह से वे खुलकर बोलने में असहज नजर आए. उन्होंने कहा कि वे कहीं अन्य जिले में एयरपोर्ट बनने की खिलाफत नहीं कर रहे और वे तो चाहते हैं कि हर जिले में एयरपोर्ट हो, लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं होना चाहिए कि अन्य जिले में बनने वाले एयरपोर्ट के कारण ऐतिहासिक एयरपोर्ट का अस्तित्व खत्म हो जाए.

वीडियो.

पढ़ें-हमारा लक्ष्य 2022 में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में फिर BJP की सरकार बनाना है: अनुराग ठाकुर

भुंतर एयरपोर्ट में विजिबिलिटी की कोई समस्या नहीं

महेश्वर सिंह ने कहा कि भुंतर एयरपोर्ट में विजिबिलिटी का कोई मामला नहीं है. उन्होंने कहा कि जब वे सांसद थे, तब में कमेटी का सदस्य था. उस समय सर्वे हुआ था और ब्यास नदी के ऊपर रन-वे का विस्तारीकरण होना था, लेकिन अब यह ठंडे बस्ते में पड़ गया है. उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट में सबसे अधिक किराया है और विस्तारीकरण भी लटका हुआ है.

लटका हुआ है विस्तारीकरण का कार्य

गौर रहे कि भुंतर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य पिछले कई वर्षों से चला हुआ है और कांग्रेस व भाजपा दोनों सरकारों ने प्रयास किए और धन भी मुहैया करवाया, लेकिन अब यह काम लटका हुआ है. एयरपोर्ट की तलाश अब मंडी जिला में की जा रही है. इससे कुल्लू जिला के लोगों में यह भ्रांति है कि भुंतर एयरपोर्ट को समाप्त कर मंडी में एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. इस कारण अभी तक न तो इस एयरपोर्ट का विस्तारीकरण हो सका है.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पुलिस दिखाएगी अपना दमखम, राज्यपाल करेंगे कार्यकम की अध्यक्षता

ABOUT THE AUTHOR

...view details