कुल्लू: कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रख जहां सरकार ने देशभर में लॉकडाउन जारी कर रखा है. वहीं, प्रदेश सरकार ने भी राज्य में कर्फ्यू लगा रखा है, ऐसे में बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचल के लोगों ने जयराम सरकार से अपने घर वापसी को लेकर गुहार लगाई है.
सोशल मीडिया पर हिमाचल के कुछ युवाओं ने गोवा से एक वीडियो जारी करते हुए यह मांग की है कि जयराम सरकार जल्द से जल्द उनकी घर वापसी की व्यवस्था करें. वर्तमान समय में गोवा में फंसे हुए 500 से अधिक हिमाचली लोगों का भी जिक्र किया है जिनमें अधिकतर लोगों के पास अब ना तो खाने के लिए राशन बचा है और ना ही उनके पास राशन खरीदने के लिए पैसे हैं.
हिमाचल से संबंध रखने वाले युवा सोनू ने सोशल मीडिया पर उक्त वीडियो को जारी करते हुए जयराम सरकार से यह मांग की है कि सरकार गोवा में फंसे हिमाचली लोगों की भी घर वापसी की व्यवस्था करें. वीडियो में हिमाचली युवाओं ने इस बात का भी खुलासा किया है कि कुछ दिन पहले सरकार के दिग्गज नेताओं से उनकी टेलीफोन के माध्यम से बात हुई थी और सरकार में मौजूद एक कैबिनेट मंत्री ने उन्हें यह आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द सरकार गोवा में फंसे हिमाचली यों की घर वापसी करवाएगी.
दूसरा लॉकडाउन शुरू हो जाने के बावजूद भी अब तक ना तो उनसे सरकार के किसी नुमाइंदे ने संपर्क साधा है और ना ही सरकार ने गोवा में फंसे हिमाचली लोगों की घर वापसी के लिए अपनी स्थिति स्पष्ट की है. लिहाजा गोवा में फंसे हिमाचली युवाओं ने अब सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए एक वीडियो अपलोड किया है.
युवा सोनू का कहना है कि सभी युवा सरकार से अपने घर वापसी की व्यवस्था करने की गुहार लगा रहे हैं. हाल ही में मनाली के विधायक एवं सरकार में वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी गोवा में फंसे हुए हिमाचली युवाओं से जहां बात कर उन्हें आश्वासन दिया था कि सरकार उनकी जल्द से जल्द घर वापसी करवाएगी, ऐसे में गोवा में फंसे हुए युवाओं के दिलों में एक उम्मीद जगी थी कि जयराम सरकार जल्द उन्हें हिमाचल लेकर आएगी.
गौर रहे कि जिस तरह से देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, हिमाचल सरकार ने भी अब बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचल के लोगों की घर वापसी को लेकर नई रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. लिहाजा भारी राज्यों में फंसे हिमाचली युवाओं को अब सरकार से यह उम्मीद है कि उनकी घर वापसी के लिए जल्द से जल्द सरकार कोई कदम उठाएगी.
ये भी पढ़ें:कोरोना वॉरियर्स: बिगड़ ना जाए आपके शहर की सेहत, इसलिए सड़कों पर घूमते हैं जांबाज सफाई'जादे'