कुल्लू:हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा के बाद एक बार फिर से सैलानियों की भीड़ प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर उमड़ने लगी है. क्रिसमस के दौरान भी हिमाचल के सभी पर्यटन स्थल हजारों सैलानियों की भीड़ के साथ गुलजार रहे. वही, अब नए साल के जश्न के लिए भी सभी पर्यटन स्थल पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में नए साल के जश्न के लिए जिला कुल्लू के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटन कारोबारी ने तैयारी पूरी कर ली गई है. यहां पर साहसिक गतिविधियों के साथ-साथ होटल में भी कई आकर्षक कार्यक्रम किए जाएंगे. वहीं बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों ने होटल की भी बुकिंग कर ली है. ताकि 31 दिसंबर की रात उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली की बात करें तो यहां पर क्रिसमस के दौरान एक लाख से अधिक पर्यटक मनाली में मौजूद रहे. इसके अलावा मणिकर्ण घाटी के मणिकर्ण, कसोल, तोष में भी 30,000 से अधिक सैलानी मौजूद रहे. बंजार घाटी के गुशेनी और जिभी में भी सैलानियों की खासी भीड़ उमड़ी. अब नए साल के जश्न के लिए भी यहां पर होटल संचालकों के द्वारा कुलवी नाटी का इंतजाम किया गया है. न्यू ईयर क्वीन जैसी कई अन्य प्रतियोगिता भी सैलानियों के बीच करवाई जाएगी. सैलानियों के लिए पैराग्लाइडिंग राफ्टिंग सहित अन्य साहसिक गतिविधियों का भी पैकेज होटल संचालकों के द्वारा दिया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक सैलानी कुल्लू मनाली का रुख कर सके और नए साल के जश्न को यादगार बना सके.
जिला कुल्लू में सैलानियों की भारी भीड़ को देखते हुए कुल्लू पुलिस के द्वारा भी ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. क्रिसमस के दौरान हजारों वाहनों की आवाजाही के चलते सैलानियों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ा था और पुलिस के कर्मचारियों को भी खासी दिक्कतें उठानी पड़ी थी. ऐसे में अब जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली, मणिकर्ण, बंजार में पुलिस द्वारा अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. वही, वाहन चालकों को यातायात नियमों की भी जानकारी दी जा रही है. 500 से अधिक पुलिस जवान जगह-जगह पर तैनात किए गए हैं. इसके अलावा पार्किंग स्थलों के बारे में भी सैलानियों को जानकारी दी जा रही है. ताकि वे अपनी गाड़ियों को चिन्हित पार्किंग स्थलों पर ही पार कर सके.
जिला कुल्लू के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की आवाजाही के चलते यहां पर न्यू ईयर तक सभी होटल पूरी तरह से पैक हो चुके हैं. इससे पहले जुलाई, अगस्त माह में आई प्राकृतिक आपदा के चलते होटल पूरी तरह से खाली चल रहे थे. ऐसे में क्रिसमस और नए साल पर कारोबार अच्छा हो. इसके लिए मनाली होटल एसोसिएशन के द्वारा माता हिडिंबा दरबार में भी प्रार्थना की गई थी और वहां पर भंडारे का भी आयोजन किया गया था. अब यहां पर सभी होटल सैलानियों से पूरी तरह पैक हो गए हैं और लंबे समय के बाद बेहतर कारोबार होने के चलते होटल कारोबारी के चेहरे भी खिल गए हैं.