लाहौल/कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. जहां देश भर में गर्मी से लोग परेशान हो रहे. वहीं, हिमाचल की लाहौल घाटी में बर्फबारी और कुल्लू जिले में बारिश ने ठंड का जोर बढ़ा दिया है. जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी में बीती रात से ही बर्फबारी का दौर जारी है वहीं बर्फबारी के चलते घाटी का तापमान एक बार फिर से कम हो गया है.
पहले बारिश हुई फिर बर्फबारी:मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी. ऐसे में बीती शाम को पहले लाहौल घाटी में बारिश का दौर शुरू हुआ, लेकिन रात को हिमपात शुरू हो गया. वहीं अप्रैल माह में बारिश होने के चलते घाटी में कृषि कार्य प्रभावित हो गए, क्योंकि बीते दिनों घाटी में मौसम साफ रहने के चलते किसानों ने खेतों में जुताई का काम शुरू कर दिया था.खेतों में मटर, गोभी, आलू सहित अन्य फसलों का कार्य चल रहा था. ऐसे में एक बार फिर से बर्फबारी होने के चलते कृषि कार्य प्रभावित हो गया है.