कुल्लू: जिला कुल्लू और लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी होने के बाद अब शनिवार को मौसम साफ है. वहीं, मौसम साफ होने के साथ-साथ बीआरओ ने भी अब मनाली के धुंधी से लेकर केलांग तक सड़क से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है, ताकि यहां से वाहनों की आवाजाही को फिर से सुचारू किया जा सके. भारी बर्फबारी के चलते मनाली और लाहौल घाटी में रास्ते भी बाधित हो गए हैं.
बर्फ के कारण सड़क पर फिसली गाड़ियां: इसके अलावा बीती शाम के समय अटल टनल के पास बर्फ होने के चलते सड़क पर गाड़ियां भी फिसलते रही. कई गाड़ियों को इससे नुकसान भी पहुंचा है. अब लाहौल घाटी व मनाली के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के बाद यहां पर्यटन कारोबारी में भी बेहतर कारोबार की उम्मीद जग गई है. बाहरी राज्यों से भी बर्फ देखने की चाह में सैलानी पर्यटन कारोबारी से संपर्क कर रहे हैं.
अटल टनल के पास कई फीट बर्फबारी: बीते दिनों अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में करीब एक से डेढ़ फीट, सिस्सू में एक फीट, खांगसर में एक फीट तक बर्फ गिरी है. जिसके चलते गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई है. हालांकि तांदी से केलांग और तांदी से काडू नाला तक गाड़ियों की आवाजाही सुचारु रुप से हो रही है. एचआरटीसी बसों की रफ्तार भी भारी बर्फबारी के चलते थम गई है. बर्फबारी के कारण लाहौल से कुल्लू मनाली की तरह जाने वाली नियमित बसों की सेवाओं को पिछले कल से ही अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है.