हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Tourism: मनाली से रोहतांग के लिए लग्जरी बस शुरू, सिर्फ ₹700 में करें खूबसूरत वादियों का दीदार, जानें क्या रहेगी टाइमिंग

कुल्लू-मनाली की खूबसूरत वादियों अब बर्फ से ढकने लगी है. लाहौल-स्पीति की घाटियों में भी बर्फबारी के नजारे दिखने लगे हैं. ऐसे में पर्यटकों का आना भी शुरू हो गया है. पर्यटकों की सुविधा के लिए हिमाचल टूरिज्म डिपार्टमेंट ने एक लग्जरी बस सेवा शुरू की है. जो कम खर्चे में लोगों को घुमा कर लाएगी. (Luxury Bus Starts from Manali to Rohtang Pass )

Himachal Tourism
कुल्लू-मनाली के पर्यटन स्थल

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 10:12 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की वादियों की सैर के लिए हिमाचल टूरिज्म डिपार्टमेंट ने लग्जरी बस की सेवा शुरू की है. कुल्लू आने वाले पर्यटक अब बिना किसी मुश्किल के आराम से लग्जरी बस से यहां आकर, यहां की खूबसूरत वादियों का मजा ले सकते हैं. लग्जरी बस से पर्यटक बर्फ से ढके रोहतांग दर्रे का दीदार कर सकेंगे.

रोहतांग के लिए 35 सीटर बस:हिमाचल टूरिज्म डिपार्टमेंट ने अब मनाली से लग्जरी बस सेवा की शुरुआत की है. फिलहाल निगम द्वारा 14 सीटों वाली टेंपो ट्रैवलर भेजी गई है. वहीं, अब पर्यटक ज्यादा होने के चलते 35 सीटों वाली लग्जरी बस भी रोहतांग भेजी जाएगी. वीरवार को भी एक बस मनाली से 14 पर्यटक लेकर रोहतांग दर्रा पहुंची. पर्यटन निगम के द्वारा रोहतांग जाने वाले प्रति व्यक्ति का किराया मात्र ₹700 रखा गया है.

बर्फ से ढकी वादियों का मजा लेते पर्यटक

ये भी पढ़ें:Himachal Snowfall: लाहौल-मनाली की पहाड़ियों पर हिमपात, बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों की बढ़ी उम्मीदें

लग्जरी बस की टाइमिंग: यह लग्जरी बस सुबह 8:00 बजे मनाली से चलेगी और रोहतांग दर्रा में 2 घंटे रुकेगी. रोहतांग से लाहौल घाटी के कोकसर होते हुए यह बस पर्यटकों को अटल टनल का भी दीदार करवाएगी और सोलंग नाला होते हुए शाम 5:00 बजे मनाली पहुंचेगी. वहीं, पर्यटन निगम के द्वारा अब मनाली से बारालाचा के लिए भी बस सेवा शुरू की जा रही है और मनाली से प्रति व्यक्ति का किराया ₹1000 होगा. यह बस सुबह 7:00 बजे मनाली से बारालाचा दर्रे के लिए रवाना होगी.

ये भी पढ़ें:Himachal Pradesh Snowfall: लाहौल की पहाड़ियों पर बर्फबारी, मनाली लेह सड़क मार्ग पर रुकी वाहनों की आवाजाही

मनाली से बारालाचा बस सर्विस: इन दोनों बसों के शुरू होने से पर्यटकों को लाहौल घाटी के विभिन्न स्थान का भी दीदार होगा. मनाली से बारालाचा जाने वाली बस एक घंटा दर्रे पर रुकेगी और उसके बाद पर्यटकों को सिस्सू, केलांग, जिस्पा सूरज ताल, जिंग जिंग बार होते हुए वापस लाया जाएगा. पर्यटन निगम मनाली के सहायक प्रबंधक रामपाल ठाकुर ने बताया कि रोहतांग के लिए टेंपो ट्रैवलर शुरू कर दी गई है और पर्यटकों की आमद बढ़ते ही अधिक बसें भेजी जाएंगी.

ये भी पढ़ें:मनाली से लेह रोड पर सफर रहे हैं तो ध्यान दें, सड़क पर पानी जमने से हो रही फिसलन, लाहौल स्पीति प्रशासन ने तय की टाइमिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details