कुल्लू:जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित खेलो इंडिया शीतकालीन प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने 32 पदक जीते हैं. वहीं, 32 पदक जीतकर हिमाचल प्रदेश की टीम ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है. सेना की टीम ने 28 पदक लेकर दूसरा और जम्मू-कश्मीर की टीम ने 26 पदक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश की टीम को विजेता होने पर बधाई दी है.
हिमाचल प्रदेश की टीम में अधिकतर खिलाड़ी मनाली से संबंधित हैं. गुलमर्ग में खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों में हिमाचल प्रदेश की टीम शुरूआत से ही बढ़त बनाए हुए थी. मंगलवार को फाइनल मुकाबलों के बाद टीम शीर्ष पर पहुंची. इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रथम, सेना दूसरे और जम्मू-कश्मीर की टीम तीसरे स्थान पर रही. उत्तराखंड की टीम आठ पदक लेकर चौथे, आईटीबीपी पांचवें स्थान पर रही है. कर्नाटक की टीम ने तीन पदक, पर्वतारोहण संस्थान ने दो जबकि हरियाणा की टीम ने एक पदक जीता है.