कुल्लू:जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित होने जा रही खेलो इंडिया प्रतियोगिता के शीतकालीन सत्र के लिए अब हिमाचल प्रदेश की टीम भी रवाना हो गई है. हिमाचल प्रदेश की टीम में शामिल 80 खिलाड़ियों को मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने हरी झंडी दिखाई और उन्हें इस प्रतियोगिता में विजेता होने के लिए शुभकामनाएं भी दीं.
बता दें क कि जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में यह प्रतियोगिता 14 फरवरी को आयोजित होगी और इस प्रतियोगिता में देशभर के डेढ़ हजार खिलाड़ी भी भाग लेंगे. हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है. विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने 80 सदस्यों की टीम के हर एक खिलाड़ी से बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया.