हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नागेश क्रिकेट ट्रॉफी के लिए चेन्नई रवाना हुई हिमाचल टीम, 14 दृष्टिबाधित खिलाड़ी ले रहे भाग - नागेश क्रिकेट ट्रॉफी

13 फरवरी से चेन्नई में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय स्तर की दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की टीम भी रवाना हो गई है. इस प्रतियोगिता में हिमाचल के 14 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. (Nagesh Cricket Trophy) (Himachal Cricket for Blind Association)

हिमाचल क्रिकेट फॉर ब्लाइंड एसोसिएशन
हिमाचल क्रिकेट फॉर ब्लाइंड एसोसिएशन

By

Published : Feb 9, 2023, 6:44 PM IST

नागेश क्रिकेट ट्रॉफी के लिए चेन्नई रवाना हुई हिमाचल की टीम

कुल्लू:चेन्नई में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की टीम भी रवाना हो गई है. नागेश क्रिकेट ट्रॉफी के नाम से आयोजित इस प्रतियोगिता में हिमाचल के 14 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. 13 फरवरी से इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. 13 फरवरी से 17 फरवरी तक आयोजित होने वाली नागेश ट्रॉफी पांचवें संस्करण का आयोजन अबकी बार चेन्नई में है.

आंध्र प्रदेश के साथ होगा पहला मैच: हिमाचल क्रिकेट फॉर ब्लाइंड एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि मनोहर सिंह टीम कोच, प्रदीप शर्मा टीम मैनेजर के रूप में टीम के साथ भाग लेंगे. इस टीम के लिए दो क्रिकेट किट एडी हाइड्रो प्रोजेक्ट प्रेमी की ओर से भेंट की गई है. उन्होंने बताया कि इस बार हिमाचल प्रदेश की टीम ग्रुप ए में है. जिसमें हिमाचल को आंध्र प्रदेश से पहला मैच खेलना है. उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश चौथे संस्करण की विजेता टीम है. इस प्रतियोगिता में हिंदुस्तान के 28 राज्यों की टीमें भाग लेती है.

नागेश क्रिकेट ट्रॉफी के लिए हिमाचल के 14 दृष्टिबाधित खिलाड़ी ले रहे भाग

दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिए भी बजट का प्रावधान हो: हिमाचल क्रिकेट फॉर ब्लाइंड एसोसिएशन के प्रदेश सचिव बुधराम का कहना है कि इससे पहले भी दृष्टिबाधित खिलाड़ी कई प्रतियोगिताओं में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार से भी वे अब सहयोग की मांग रखते हैं. उन्होंने कहा कि वे प्रदेश सरकार के खेल मंत्री से मांग रखते हैं कि दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिए भी बजट का प्रावधान किया जाना चाहिए. ताकि दृष्टिबाधित खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिल सके.

ये भी पढ़ें:पहाड़ों पर साइकिलिंग का शौक श्रीलंका से खींच लाया हिमाचल, पराक्रमा को खूब भाई मंडी की वादियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details