हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निष्क्रिय पदाधिकारियों को पदभार मुक्त करेगी युवा कांग्रेस: दमन बाजवा - चुनावों में युवा कार्यकर्ताओं की भूमिका काफी अहम

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की आहट को लेकर कांग्रेस संगठन सक्रिय हो गया है. कुल्लू के दौरे पर पहुंची हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस की सह प्रभारी दमन बाजवा (Daman Bajwa) ने कार्यकर्ताओं से संगठन के प्रति अपनी निष्ठा दिखाने और संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए कहा है. चुनावों में युवा कार्यकर्ताओं की भूमिका काफी अहम है.

PHOTO
फोटो

By

Published : Jul 7, 2021, 6:29 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की आहट को लेकर कांग्रेस संगठन सक्रिय हो गया है. चुनावों में युवा कार्यकर्ताओं की भूमिका काफी अहम है. ऐसे में युवा कांग्रेस भी अब सक्रिेय हो गई है और लंबे समय से निष्क्रिय चल रहे पदाधिकारियों को भी भार मुक्त करने की तैयारी की जा रही है.

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस (Youth Congress) के सह प्रभारी दामन बाजवा ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई पदाधिकारी पद लेकर भी संगठन के प्रति निष्ठा नहीं दिखा रहा है तो उसे तुरंत पदभार से मुक्त किया जाएगा. उसकी जगह सक्रिय रूप से कार्य कर रहे युवा कार्यकर्ताओं को पदोन्नति दी जाएगी, ताकि आगामी चुनावों में युवा कांग्रेस कांग्रेस संगठन को मजबूत कर सके.

जिला कुल्लू के दौरे पर पहुंची हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस की सह प्रभारी दमन बाजवा ने कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती का पाठ भी पढ़ाया. वहीं युवा कांग्रेस की कार्यप्रणाली से भी वह असंतुष्ट नजर आई है. दमन बाजवा ने कहा कि युवा कांग्रेस लगातार कांग्रेस संगठन (Congress Organization) को मजबूत करने का काम कर रही है. लेकिन देखने में आ रहा है कि कुछ जगहों पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारी ना तो बैठकों में भाग ले रहे हैं और ना ही संगठन के द्वारा किए जा रहे धरने प्रदर्शन में अपनी रुचि दिखा रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है.

उन्होंने युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह प्रदेश भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के बारे में जन-जन को जागरूक करें. ताकि आने वाले विधानसभा व लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस संगठन को मजबूत किया जा सके. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन के प्रति अपनी निष्ठा दिखाने और संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए कहा है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें-जयराम कैबिनेट का फैसला: 16 अगस्त से शुरू होंगे कॉलेजों में दाखिले, 2 से 13 अगस्त तक हिमाचल विस का सत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details