हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा में महिलाओं को आरक्षण नहीं दे पाई भाजपा: जैनब - हिमाचल प्रदेश न्यूज

जिला कुल्लू के दौरे पर पहुंची हिमाचल प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल (Zainab Chandel) ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा संगठन ने महिलाओं से यह वादा किया था कि जैसे ही उनकी सरकार बनेगी तो लोकसभा में महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा. आज भाजपा की सरकार बने 7 साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन भाजपा अपना वादा पूरा नहीं कर पाई है.

Himachal Pradesh Mahila Congress, हिमाचल प्रदेश महिला कांग्रेस
फोटो.

By

Published : Jun 26, 2021, 4:47 PM IST

कुल्लू: केंद्र में भाजपा संगठन ने महिलाओं से यह वादा किया था कि जैसे ही उनकी सरकार बनेगी तो लोकसभा में महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा. आज भाजपा की सरकार बने 7 साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन भाजपा अपना वादा पूरा नहीं कर पाई है.

जिला कुल्लू के दौरे पर पहुंची हिमाचल प्रदेश महिला कांग्रेस (Himachal Pradesh Mahila Congress) की अध्यक्ष जैनब चंदेल ने बताया कि इस से साफ पता चलता है कि भाजपा की कथनी और करनी में काफी अंतर है. वहीं, मंडी संसदीय के उप चुनावों में इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना होगा.

'हर महिला के साथ मुलाकात की जा रही है'

प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल (Zainab Chandel) ने कहा कि आने वाले चुनावों को देखते हुए वे मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Parliamentary Constituency) का दौरा कर रही है और इस दौरान हर महिला के साथ मुलाकात की जा रही है. इसके अलावा महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ ही बैठक की जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं भाजपा के विधायक विशाल नैहरिया (MLA Vishal Nehria) के द्वारा अपनी पत्नी के साथ की गई मारपीट के मामले को लेकर भी उन्होंने इस घटना की निंदा की है. जैनब चंदेल ने कहा कि भाजपा के विधायक खुद महिलाओं के साथ मारपीट कर रहे हैं और अबकी बार उनकी शिकार अपनी पत्नी हुई है.

'भाजपा राज में महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं'

उनकी पत्नी खुद एक प्रशासनिक अधिकारी है और ऐसे में एक प्रशासनिक अधिकारी के साथ मारपीट होने की घटना से पता चलता है कि भाजपा राज में महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है.

वहीं, जैनब चंदेल (Zainab Chandel) ने जिला महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह बूथ स्तर पर भी बैठक (Meeting) करना शुरू कर दें और अधिक से अधिक महिलाओं महिला कांग्रेस के साथ जोड़ा जाए.

ये भी पढ़ें-हिमाचल से हो रही थी दुर्लभ पैंगोलिन की तस्करी, ऐसे हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details