कुल्लू: केंद्र में भाजपा संगठन ने महिलाओं से यह वादा किया था कि जैसे ही उनकी सरकार बनेगी तो लोकसभा में महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा. आज भाजपा की सरकार बने 7 साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन भाजपा अपना वादा पूरा नहीं कर पाई है.
जिला कुल्लू के दौरे पर पहुंची हिमाचल प्रदेश महिला कांग्रेस (Himachal Pradesh Mahila Congress) की अध्यक्ष जैनब चंदेल ने बताया कि इस से साफ पता चलता है कि भाजपा की कथनी और करनी में काफी अंतर है. वहीं, मंडी संसदीय के उप चुनावों में इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना होगा.
'हर महिला के साथ मुलाकात की जा रही है'
प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल (Zainab Chandel) ने कहा कि आने वाले चुनावों को देखते हुए वे मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Parliamentary Constituency) का दौरा कर रही है और इस दौरान हर महिला के साथ मुलाकात की जा रही है. इसके अलावा महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ ही बैठक की जा रही है.