हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19: स्पीति में स्थानीय भाषा में शुरू हुआ कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान - corona awareness campaign by police

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के काजा क्षेत्र में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन अहम भुमिका निभा रही है. स्थानीय पुलिस डीएसपी सुशांत शर्मा के नेतृत्व में पूरे स्पीति क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं. इस जागरूकता अभियान में दिलचस्प बात यह है कि लोगों को जागरूक करने के लिए स्थानीय बोली में भी समझाया जा रहा है.

corona awareness campaign in spiti
स्पीति में भी स्थानीय बोली में शुरू हआ कोरोना का जागरूकता अभियान

By

Published : May 8, 2020, 8:31 PM IST

कुल्लू/लाहौल स्पीतिःहिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के काजा क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर जनता को जागरूक करने का जिम्मा पुलिस की टीम संभाल ने रखा है.

पुलिस विभाग की टीम डीएसपी सुशांत शर्मा के नेतृत्व में पूरे स्पीति क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं.

इस जागरूकता अभियान में दिलचस्प बात यह है कि लोगों को जागरूक करने के लिए स्थानीय बोली में भी समझाया जा रहा है. इसके साथ ही बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है.

वीडियो.

यही नहीं बाहर से आए हुए स्पीति के लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है और उनकी निगरानी भी पुलिस कर रही है.

बीते दिनों की पुलिस की एक टीम ने काजा के कई ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने स्थानीय बोली में ही लोगों को कोरोना वायरस से बचने की जानकारी दी.

वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की भी लोगों से अपील की, जिससे स्पीति घाटी में कोरोना वायरस प्रवेश ना कर पाए.

डीएसपी सुशांत शर्मा ने बताया कि लगातार पुलिस की टीम काजा के बॉर्डर एरिया में वाहनों व लोगों की जांच कर रही है. जो भी बाहरी क्षेत्र से लोग आ रहे हैं. उन्हें क्वॉरंटाइन किया जा रहा है और लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

पढ़ेः500 साल पुरानी अकबर नहर के आएंगे अच्छे दिन, होगा जीर्णोद्धार

ABOUT THE AUTHOR

...view details