कुल्लू: जिला कुल्लू के किशन लाल ने साउथ कोरिया में आयोजित एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स में दो गोल्ड मेडल पर हासिल करके जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता के पहले दिन ही किशन लाल ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था और अब जेवलिन थ्रो में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है. 20 मई तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में कुल्लू के किशन लाल ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं.
एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स में झटके 2 गोल्ड मेडल: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति और जिला कुल्लू से संबंध रखने वाले अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स खिलाड़ी किशन लाल ने 12 मई को ही एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स की डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया था. वहीं, सोमवार को हुई जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में फिर गोल्ड मेडल जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है. वर्तमान समय में किशन लाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजौरा में बतौर प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा में कार्यरत हैं.