कुल्लू:कोरोना काल के दौरान कोविड नियमों को ताक पर रख जिला लाहौल स्पीति के काजा पहुंचे उस दौरान बीजेपी सरकार में मंत्री रहे डॉ. रामलाल मारकंडा (Former Minister Ram lal Markanda) का विरोध करने व उन्हें घाटी से वापस लौटाने को लेकर स्पीति घाटी की 210 ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों पर भाजपा सरकार द्वारा दर्ज किए गए केस जल्द खारिज होंगे. लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के आग्रह पर प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार जल्द केस वापस लेने जा रही है.
इस संबंध में लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश सरकार के एडवोकेट जनरल अनूप रतन चौहान से विशेष मुलाकात कर इस मामले में अगामी कार्रवाई करने का आग्रह किया है. विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि चुनाव के दौरान उन्होंने स्पीति घाटी की महिलाओं से ये वादा किया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही भाजपा सरकार के शासनकाल में उन पर बेवजह दर्ज किए गए मामलों को वापस लिया जाएगा. ऐसे में उन्होंने अपना वादा पूरा करते हुए इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
रवि ठाकुर (Lahaul Spiti MLA Ravi Thakur) ने बताया कि हिमाचल सरकार के एडवोकेट जनरल अनूप रतन चौहान से इस संबंध में उन्होंने विस्तार से चर्चा की और जल्द आगामी कार्रवाई करने को लेकर आग्रह भी किया. उन्होंने बताया कि एडवोकेट जनरल ने उन्हें आश्वस्त किया है की उपायुक्त लाहुल स्पीति के माध्यम से कुछ दस्तावेज मंगवाए जाएंगे. जिसके बाद नियमों के तहत पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में दर्ज किए गए सभी मामलों को वापस लिया जाएगा.