हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली सीट पर वोटिंग, गोविंद ठाकुर लगाएंगे चौका या भुवनेश्वर गौड़ की होगी जीत - हिमाचल में वोटिंग

मनाली विधानसभा सीट के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. मुकाबला भाजपा के गोविंद सिंह ठाकुर और कांग्रेस के भुवनेश्वर गौड़ के बीच है. गोविंद सिंह ठाकुर क्या इस बार भी जीत पाएंगे ये देखना काफी दिलचस्प होगा.... (himachal election 2022) (voting in manali seat) (himachal voting 2022)

मनाली विधानसभा सीट
मनाली विधानसभा सीट

By

Published : Nov 12, 2022, 8:18 AM IST

मनाली:मनाली विधानसभा सीट के लिए मतदान शुरू हो गया है. यहां पर लगातार तीन बार से भाजपा जीत हासिल कर रही है. इस बार भी बीजेपी ने जीत का हैट्रिक लगा चुके गोविंद सिंह ठाकुर को ही मैदान में उतारा है तो वहीं, कांग्रेस ने भुवनेश्वर गौड़ को टिकट दिया है. भुवनेश्वर गौड़ पूर्व कृषि मंत्री दिवंगत राजकृष्ण गौड़ के बेटे हैं. राजनीति के जाने पहचाने चेहरों में से एक हैं. वहीं, गोविंद ठाकुर का लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है. मनाली में इनकी अच्छी पकड़ है.

गोविंद सिंह ठाकुर वर्तमान में भाजपा के विधायक और वर्तमान शिक्षा मंत्री हैं. मनाली सीट पर इनका दबदबा है. 15 सालों से मनाली की सीट पर गोविंद ठाकुर का ही कब्जा है. भुवनेश्वर गौड़ ने 2012 में चुनाव लड़ा था, उस दौरान भाजपा के गोविंद सिंह ठाकुर से वे 3,198 मतों के अंतर से चुनाव हार गए थे. (himachal election 2022) (voting in manali seat) (himachal voting 2022)

वीडियो

मनाली सीट से जीत का हैट्रिक लगा चुके गोविंद सिंह ठाकुर कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती हैं. वहीं, गोविंद ठाकुर के लिए भी जीत बरकरार रखना प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है. बता दें कि गोविंद सिंह ठाकुर 54 साल के हैं तो वहीं, भुवनेश्वर गौड़ 48 साल के हैं. गोविंद सिंह ठाकुर और भुवनेश्वर गौड़ दोनों ने स्नातक तक की पढ़ाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details