हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Crypto Currency Scam: कुल्लू में दर्ज हुआ पहला क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड केस, ₹10.90 लाख की ठगी

Himachal Crypto Currency Scam: कुल्लू जिले में पहला क्रिप्टो करेंसी ठगी मामला भुंतर पुलिस थाना में दर्ज हुआ है. मामले में शिकायतकर्ता ने क्रिप्टो करेंसी और फॉरेक्स के नाम पर 10 लाख 90 हजार रुपए की ठगी का मामला दर्ज करवाया है.

Kullu Crypto Currency Scam
कुल्लू क्रिप्टो करेंसी ठगी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 9:38 AM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी में ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं, कुल्लू जिले में भी अब क्रिप्टो करेंसी का पहला मामला सामने आया है. कुल्लू के भुंतर थाना में पुलिस ने जिले का पहला क्रिप्टो करेंसी मामला दर्ज किया है. मामले में पिपलागे निवासी ने भुंतर पुलिस थाना में 10 लाख 90 हजार रुपए की ठगी का मामला दर्ज करवाया है. कुल्लू पुलिस की टीम ने भी मामला दर्ज आगे की जांच शुरू कर दी है.

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नरेश कुमार निवासी पिपलागे ने भुंतर पुलिस थाना में शिकायत दी है कि वह पारला भुंतर में एक कंप्यूटर एजुकेशन ट्रेनिंग संस्थान चलाता है. साल 2014 में उसकी मुलाकात जिला मंडी के रहने वाले जितेंद्र से हुई. जो ढालपुर में जेके ग्रुप के नाम से संस्थान चलता है. 16 फरवरी 2022 को जितेंद्र ने क्रिप्टो करेंसी और फॉरेक्स के नाम से झांसा देकर उससे पहले ढाई लाख रुपए का चेक लिया और उसे उसका लाभ भी दिया. उसके बाद 29 अक्टूबर 2022 को 4 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से लिए. जबकि उसे 4 लाख रुपए का चेक दिया गया. जो बैंक में बाउंस हो गया.

शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने जितेंद्र से अपने पैसे मांगे, तो जितेंद्र ने कहा कि उसके पैसे क्रिप्टो और फॉरेक्स में डूब गए हैं और उसने पैसे देने से मना कर दिया. शिकायतकर्ता नरेश ने अब भुंतर पुलिस में इस बारे में मामला दर्ज करवाया और कहा कि जितेंद्र ने उसे 10 लाख 90 हजार रुपए क्रिप्टो और फॉरेक्स के नाम पर ठग लिए हैं. वहीं, बताया जा रहा है कि जिला कुल्लू में भी कई लोग क्रिप्टो करेंसी के नाम से ठगे गए हैं. जिसमें कई सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल हैं.

वहीं, एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि भुंतर पुलिस थाना में क्रिप्टो करेंसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कुल्लू जिले का अब तक पहला क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड केस है. कुल्लू पुलिस मामले में गहनता से छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें:Himachal crypto Scam: रिटायर्ड फौजी से डेढ़ करोड़ ठगे, दोगुने के लालच में गंवाई जिंदगीभर की कमाई, SIT को भेजी गई शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details