हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के समर्थन में आनी में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, दी ये चेतावनी - आनी में सड़कों पर उतरी कांग्रेस

आनी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष चंद्रकेश शर्मा की अध्यक्षता में कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सड़क पर उतरे. हिमाचल किसान सभा की आनी इकाई ने भी नए बस अड्डे से अपना प्रदर्शन शुरू किया. किसान सभा के प्रदेश सचिव ओंकार शाद ने कहा कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने तीन काले कानूनों को लागू कर किसानों को कुचलने के प्रयास किया है, किसान सभा उसका पुरजोर विरोध करती है.

anni congress protest.
आनी में सड़कों पर उतरी कांग्रेस

By

Published : Dec 8, 2020, 7:26 PM IST

आनी: मंगलवार को किसानों के भारत बंद को लेकर आनी में भी नेता सड़क पर उतरे. यहां भी कांग्रेस नेता किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे. आनी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष चंद्रकेश शर्मा की अध्यक्षता में कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सड़क पर उतरे. कांग्रेस ने आनी के विश्राम गृह से पुराने बस अड्डे होते हुए एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुराने बस अड्डे पर चक्का जाम भी किया. इसके बाद विश्राम गृह तक रैली निकाली गई और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की और राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन

उधर हिमाचल किसान सभा की आनी इकाई ने भी नए बस अड्डे से अपना प्रदर्शन शुरू किया. किसान सभा के प्रदेश सचिव ओंकार शाद ने कहा कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने तीन काले कानूनों को लागू कर किसानों को कुचलने के प्रयास किया है, किसान सभा उसका पुरजोर विरोध करती है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने मनमाने ढंग से तानाशाही रवैया अपनाते हुए पिछले मॉनसून सत्र में देश और विदेश के पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने और देश के किसानों को कुचलने का जो प्रयास किया है उसके विरोध में देश भर के 500 से ज्यादा संगठन बीते 26 नवम्बर से लगतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

आंदोलन की चेतावनी

किसान सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इन तीनों क़ानूनों को वापिस नहीं ले लेती, तब तक देश भर के किसान विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे .

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन के समर्थन में शिमला में कांग्रेस का हल्ला बोल, राठौर ने केंद्र पर बोला हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details