CM सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान कुल्लू: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दो दिनों के कुल्लू दौरे पर हैं. मंगलवार को मनाली पहुंचे सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश डीजीपी संजय कुंडू को सरकार के द्वारा हटाया नहीं गया है बल्कि उन्हें पदोन्नति दी गई है. सीएम के मुताबिक उन्हें अब डीजीपी के पद से आयुष विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोट किया गया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि डीजीपी एक ईमानदार छवि के व्यक्ति है.
"डीजीपी संजय कुंडू को प्रमोशन दी है":मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि संजय कुंडू करीब 35 सालों तक हिमाचल प्रदेश की सेवा की है. ऐसे में एक मामले में उनका नाम सामने आया है और हाईकोर्ट के द्वारा इस बारे निर्णय भी लिया गया था. हाईकोर्ट ने कहा था कि वह इस मामले को वो डीजीपी रहते हुए प्रभावित ना करें, इसलिये उन्हें डीजीपी के पद से हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन प्रदेश सरकार के द्वारा अब उन्हें आयुष विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर नियुक्त कर उन्हें पदोन्नति दी गई है. मुख्यमंत्री सुक्खू ने संजय कुंडू की तारीफ करते हुए कहा कि वो साफ छवि के व्यक्ति हैं.
हाईकोर्ट ने डीजीपी को हटाने को लेकर जारी किए थे निर्देश:बता दें कि कारोबारी निशांत शर्मा के मामले में हाईकोर्ट ने डीजीपी संजय कुंडू और कांगड़ा जिला के एसपी को हटाने के बारे में निर्देश जारी किए थे. कांगड़ा जिले के निशांत शर्मा ने अपने और परिवार की जान का खतरा बताते हुए हिमाचल पुलिस और डीजीपी संजय कुंडू पर संगीन आरोप लगाए थे. जिसपर हाइकोर्ट ने उन्हें पद से हटाने के आदेश दिए थे. मंगलवार 2 जनवरी को हिमाचल सरकार ने उन्हें आयुष विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी है और इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. दूसरी ओर हाइकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली संजय कुंडू की याचिका को भी सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. जिसपर बुधवार 3 जनवरी को सुनवाई होनी है.
ये भी पढ़ें:संजय कुंडू अब नहीं रहेंगे डीजीपी, सरकार ने लगाया आयुष विभाग का प्रधान सचिव, नए पुलिस प्रमुख पर जल्द होगा फैसला
ये भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट हिमाचल के डीजीपी को हटाने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा