कुल्लू:हिमाचल प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा रश्मिधर सूद की अध्यक्षता में कुल्लू महिला मोर्चा की बैठक की गई. आयोजित बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए रश्मिधर सूद ने कहा कि उन्हे विश्वास है कि पंचायतीराज के बाद अब लोकसभा व विधानसभा में भी महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा. पंचायतीराज में भाजपा सरकार ने ही महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण दिया है और आज 70 फीसदी महिलाएं चुनकर सामने आ रही हैं.
प्रदेश प्रवास पर हैं रश्मिधर सूद
रश्मिधर सूद ने कहा कि वह आजकल प्रदेश के प्रवास पर है और हर जिला में जाकर जिला की बैठकें कर महिला मोर्चा को मजबूत बना रही हैं. हर बूथ में 20 बहनों की एक टोली बनाई जाएगी. यह बहुत बड़ा कार्यक्रम है और इससे हमारी महिलाएं और भी सबल होंगी. इससे महिला मोर्चा को शक्ति मिलेगी.