कुल्लू: हिमाचल में सेब सीजन चल रहा है.जिला कुल्लू में भी सेब का सीजन शुरू हो गया है. विभिन्न सब्जी मंडियों से सेब ट्रक से बाहरी राज्यों की मंडियों तक पहुंचाया जा रहा है. बागवानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. इस साल बागवानों को किराए में राहत मिली है. क्योंकि जिला कुल्लू में ट्रक ऑपरेटर पिछले साल के किराए पर ही सेब पेटियों की ढुलाई की करेंगे. अभी तक जिला कुल्लू से करीब 15,000 ट्रक से सेब देश के विभिन्न मंडियों में भेजा गया है.
ट्रक ऑपरेटरों ने सेब पेटी ढुलाई का रेट किया तय: जिला कुल्लू में सबसे अधिक सेब दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में भेजा जाता है. वर्तमान में कुल्लू से दिल्ली तक 20 किलो पेटी का मालभाड़ा 83 रुपए, 25 किलो के कार्टन का 105 रुपए तय किया गया है. 22 किलो की क्रेट का किराया 96 रुपए, 18 किलो की पैकिंग का रेट 50 रुपए तय किया गया है. जबकि मनाली से दिल्ली तक 20 किलो की पेटी का 90 रुपए, 25 किलो के कार्टन का 113 रुपए, 18 किलो के छोटे डिब्बे का 57 रुपए, 12 किलो का 97 रुपए किराया तय किया गया है.
किरतपुर मनाली फोरलेन खुलने से घटी दूरी: इस साल सेब ढुलाई का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा. जिला कुल्लू में हजारो बागवानों को ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने राहत दी है. किरतपुर मनाली फोरलेन शुरू होने से ट्रक ऑपरेटर के लिए दूरी कई किलोमीटर कम हो गई है. साथ ही ट्रक ऑपरेटरों का भी समय बच रहा है. जिसके चलते उन्होंने अब बागवानों को राहत दी है. पहले ट्रक ऑपरेटरों को सुंदरनगर से घागस, बिलासपुर और स्वारघाट होते हुए किरतपुर पहुंचना पड़ता था, लेकिन फोरलेन सड़क मार्ग शुरू होने से अब ट्रक बिलासपुर से भराड़ी, केन्चीमोड होते हुए सीधे किरतपुर पहुंच रहे है. जिससे उन्हें 45 किलोमीटर कम सफर करना पड़ रहा है.