हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिना प्ले ग्राउंड वाले प्ले स्कूल को HC ने दिया बंद करने का आदेश, पेरेंट्स को सताने लगी चिंता - किंडरगार्टन प्ले स्कूल

किंडरगार्टन निजी प्ले स्कूल को हाईकोर्ट के बंद करने के आदेशों के बाद अभिभावकों को बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी है. पेरेंट्स ने ADM कुल्लू से मुलाकात कर अपनी मांगें रखीं.

अभिभावक और प्ले स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे

By

Published : Jun 29, 2019, 5:36 PM IST

कुल्लू: ढालपुर के किंडरगार्टन निजी प्ले स्कूल को हाईकोर्ट के बंद करने के आदेशों के बाद अभिभावक चिंता में पड़ गए हैं. प्ले स्कूल में 240 से अधिक बच्चों की एडमिशन हुई थी. स्कूल के बंद होने के बाद अभिभावकों ने एडीएम कुल्लू अक्षय सूद से मुलाकात की. लोगों ने एडीएम से मांग रखी कि जल्द से जल्द उनके बच्चों को प्ले स्कूल की अन्य शाखा में एडमिशन दी जाए.

निजी प्ले स्कूल बंद होने के बाद अभिभावकों को सता रही बच्चों के भविष्य की चिंता

अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने काफी पैसे खर्च कर स्कूल में अपने बच्चों को एडमिशन दिलाई थी, लेकिन अब हाईकोर्ट के आदेशों के बाद प्ले स्कूल को बंद किया जा रहा है.अभिभावकों का कहना है कि बच्चे बहुत छोटे हैं और इस प्ले स्कूल में उनका मन लग गया था. अब आधा सत्र बीत चुका है. ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता सता रही है. अभिभावकों ने जिला प्रशासन से फिस के पैसे वापिस करवाने की मांग की है.

बता दें कि निजी प्ले स्कूल शिक्षा विभाग के नियमों को पूरा नहीं कर रहा था. प्ले स्कूले दो कमरों में चलाया जा रहा था. वहीं, स्कूल के पास अपना प्ले ग्राउंड भी नहीं था. बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी स्कूल नियमों को पूरा नहीं कर रहा था, जिस वजह से हाईकोर्ट ने प्ले स्कूल को बंद करने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details