हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के युवाओं को नशे में धकेलने वाला डेविड दिल्ली से गिरफ्तार, 10 तस्करों ने की थी डील - undefined

कुल्लू पुलिस ने हेरोइन और चिट्टा के मुख्य सौदागर को राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी नाइजीरिया का रहने वाला है. अहम बात यह है कि पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि हिमाचल के 10 तस्करों ने प्रदेश में नशा बेचने के लिए आरोपी डेविड से ही डील की थी.

Heroin trafficking mastermind arrested from Delhi
हेरोइन तस्करी का मुख्य सरगना दिल्ली से गिरफ्तार

By

Published : Feb 14, 2020, 12:29 PM IST

कुल्लू:पुलिस ने हेरोइन व चिट्टा की तस्करी मामले में मुख्य सरगना को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान उगोचुकवू जॉन ओब्लाको उर्फ डेविड निवासी 77 ओबिन्ना अंबरा राज्य नाइजीरिया के रूप में हुई है. आरोपी मोहन ब्लॉक गली नंबर पांच बेस्ट सागारपुर नई दिल्ली में रहता था. इसे डेविड के नाम से भी जाना जाता है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक पकड़े गए आठ अफ्रीका निवासी हेरोइन सप्लायर्स से की गई पूछताछ से मुख्य सरगना आरोपी डेविड नाम सामने आया है.

डेविड ही सभी आरोपियों को हेरोइन चिट्टे की पेडलिंग करने के लिए इस्तेमाल करता था. थाने में पांच दिसंबर 2019 को दर्ज मुकदमा नंबर 356/19 में गिरफ्तार आरोपी कुलदीप ने नाइजीरियन आरोपित इब्राहिम से हेरोइन सप्लाई की डील की थी. इब्राहिम ने दूसरे आरोपी पलिशा के साथ मिलकर डेविड से हेरोइन खरीदकर कुलदीप को बेची थी. इसके बाद इन दोनों नाइजीरियन आरोपियों को आठ दिसंबर 2019 को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था.

डेविड इसी प्रकार से अन्य मुकदमों में गिरफ्तार किए गए नाइजीरियन को भी हेरोइन सप्लाई करता था. इसे आगे जाकर हिमाचली युवाओं को बेचते थे. अगस्त से दिसंबर 2019 तक हिमाचल के कुल 10 तस्करों ने चिट्टा की बड़ी मात्रा के लिए डेविड से डील की थी. डेविड हेरोइन के लिए फेक मोबाइल नंबर्स का इस्तेमाल करता था. यह नंबर्स कई अन्य राज्यों में पंजीकृत थे. जांच के दौरान पता चला कि डेविड का एक नंबर मिजोरम राज्य के एक व्यक्ति लालसांगा निवासी आइजोल के नाम पर पंजीकृत है. इसके लिए पुलिस टीम इंस्पेक्टर संदीप पठानिया की अगुवाई में मिजोरम गई और वहां से आरोपी का नंबर इंटरसेप्शन पर लगाया गया.

हेरोइन की तस्करी के लिए डेविड ने फेसबुक मैसेंजर व वाटसएप पर अफ्रीकन पेडलर्स के ग्रुप्स बनाए हुए हैं. इन ग्रुप्स में अन्य राज्यों में मौजूद अफ्रीकी, नेपाल व भूटान के अफ्रीकन हेरोइन की डिमांड पोस्ट करते हैं. इसके बाद डेविड को ट्रेस किया गया. आरोपी वीरवार को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गोवा जा रहा था. दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ही पुलिस ने आरपीएफ की टीम मदद से उक्त आरोपी गिरफ्तार कर सुबह पहुंचाया.

डेविड के पास कोई भी पासपोर्ट या वीजा नहीं मिला है. डेविड को 2018 में दिल्ली में 100 ग्राम हेरोइन तस्करी के आरोप में भी गिरप्रतार किया जा चुका है गोवा में आईपीसी की धारा 420 के तहत भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:पुलवामा शहीद तिलक राज: देवभूमि का सपूत जो अपने बेटे का नामकरण तक नहीं कर पाया

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details