कुल्लू:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस टीम ने अभी तक की सबसे बड़ी हेरोइन की खेप एक युवक से बरामद की है. वहीं, दूसरे मामले में पतलीकूहल में पुलिस टीम ने मंडी के युवक से साढ़े 3 किलो चरस बरामद की है. मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी युवक के कब्जे से 266 ग्राम हेरोइन बरामद की है. वहीं, अब आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि वह कब से यहां पर इस कारोबार के साथ जुड़ा हुआ है.
मनाली में 266 ग्राम हेरोइन बरामद:मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि यहां पर एक युवक स्थानीय युवकों के साथ-साथ स्कूल के छात्रों को हेरोइन सप्लाई करने का काम कर रहा है. ऐसे में सूचना के आधार पर मनाली पुलिस की टीम ने युवक पर नजर रखनी शुरू कर दी. गुरुवार रात पुलिस ने आरोपी के किराए के कमरे में दबिश दी. दबिश के दौरान पुलिस ने आरोपी के कमरे से हेरोइन बरामद की. जिसकी बाजार में कीमत लगभग 9 लाख रुपए आंकी गई है. आरोपी की पहचान विश्वजीत वाला, उम्र 22 साल, निवासी कानपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.