हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरिया में दमखम दिखाएगा हिमाचल का ये खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन - International Master Athletics Competition Korea

हिमाचल प्रदेश के मास्टर एथलीट हेम सिंह का चयन कोरिया में होने वाली अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है. अब हेम सिंह अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाएंगे.

Master Athlete of kullu Hem Singh
Master Athlete of kullu Hem Singh

By

Published : Feb 21, 2023, 2:56 PM IST

कुल्लू:कोरिया के सियोल में अगले माह अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश से मास्टर एथलीट हेम सिंह का चयन किया गया है. मास्टर एथलीट हेम सिंह ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी ब्रोंज मेडल हासिल किया है. वहीं, अब हेम सिंह अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी जैवलिन थ्रो, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो जैसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

ढालपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कुल्लू के मशंगा गांव के रहने वाले मास्टर एथलीट हेम सिंह ने बताया कि वह 1 साल पहले ही एसएसबी से सेवानिवृत्त हुए हैं और उसके बाद से वे एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं. हेम सिंह ने बताया कि बीते माह ही हमीरपुर में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें उन्होंने जैवलिन थ्रो, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो में भाग लिया था.

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी उन्होंने एक गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीते थे. उसके बाद कोलकाता में 14 से 18 फरवरी तक राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जिसमें उन्होंने जैवलिन थ्रो में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रोंज मेडल पर कब्जा किया है. हेम सिंह ने बताया कि अब वह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपनी तैयारी कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी वे मेडल जीतकर भारत और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.

ये भी पढे़ं:हिमाचल प्रदेश में फरवरी के महीने में ही तपे पहाड़, न्यूनतम Temperature में बढ़ोतरी, मौसम विभाग ने कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details