हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: कुल्लू में 24 घंटे मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी - हिमाचल में कोरोना वायरस

कर्फ्यू लॉकडाउन के दौरान अब जरूरतमंद लोगों की मदद हेल्पलाइन से की जाएगी. लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने एक नंबर जारी किया गया है. यह नंबर 24 घंटे सेवा में उपलब्ध रहेगा.

Helpline will help people in Kullu
कुल्लू में 24 घंटे मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

By

Published : Apr 18, 2020, 11:36 AM IST

कुल्लू:कोरोना संक्रमण पर कोबू पाने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. कोरोना को लेकर प्रदेश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है ऐसे में लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह की आपात स्थिति या जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अब एक हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. ये हेल्पलाइन 24 घंटे सेवा में इपलब्ध रहेगा.

इसी सिलसिले में एसडीएम अनुराग चंद्र की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हेल्पलाइन जारी किया. हेल्पलाइन फोन नंबर 011 61196375 पर उपलब्ध कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना शिकायत या मदद के लिए संपर्क किया जा सकता है.

वीडियो

एसडीएम अनुराग चंद्र ने बताया कि 24 घंटे काम करने वाली इस हेल्पलाइन के माध्यम से लोग इसका उपयोग पास संबंधी जानकारी, प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध करवाने तथा उनके घर तक राशन पहुंचाने के लिए कर सकेंगे. इसके अलावा नागरिकों को आवश्यक दवाएं इत्यादि भी प्रदान की जा सकेंगी. बता दें कि इस हेल्पलाइन के माध्यम से कर्फ्यू पास सहित अन्य सेवाओं को शिफ्ट के माध्यम से चार शिफ्ट में 20 कर्मचारियों पूरा करेंगे.

ये भी पढ़ें:कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में कोरोना वायरस के तीन और पॉजिटिव, 38 पहुंचा आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details