हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बागवानों के मार्गदर्शन के लिए उद्यान विभाग की पहल, जारी किए हेल्पलाइन नंबर - curfew in himachal due corona virus

इन दिनों जिला के बागवान अपने खेतों में स्प्रे सहित अन्य बागवानी कार्य में जुटे हुए हैं, ऐसे में उद्यान विभाग के द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर से बागवानों को घर द्वार पर ही उचित सुविधा मिलेगी.

Horticulture Department
बागवानों के मार्गदर्शन के लिए उद्यान विभाग की पहल

By

Published : Apr 27, 2020, 12:44 PM IST

कुल्लू: कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में कर्फ्यू लागू है जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. ऐसे सरकार की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं ताकि लोगों को राहत मिल सके. इसी कड़ी में कर्फ्यू के दौरान कुल्लू जिला में फल-फूल और मशरूम उत्पादन और मधुमक्खी पालन से जुड़े किसानों बागवानों की सुविधा के लिए उद्यान विभाग ने कई कदम उठाए हैं. बागवानों को किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए विभाग ने जिला व ब्लाक स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

जिला के बागवान इन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. उद्यान विभाग के उपनिदेशक कार्यालय के विषय वाद विशेषज्ञ डॉ. उत्तम पराशर ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर जिला का कोई भी बागबान सीधे उनके मोबाइल नंबर 94 18047417, उद्यान विकास अधिकारी डॉ. बिंदु शर्मा के मोबाइल नंबर 94594 06781 पर संपर्क कर सकता है.

वीडियो.

इसके अलावा कुल्लू ब्लॉक के बागवान डॉ. प्रेम शर्मा के नंबर पर 94597 91175, नगर ब्लॉक के डॉक्टर विनय भारद्वाज 86 270 33228, बंजार खण्ड के बागवान डॉ रामनाथ ठाकुर के 94180 87822, आनी खण्ड के डॉ किशोरी लाल के नम्बर 80917 62620, निरमण्ड खण्ड के बागवान डॉ हुमेन्द्र ठाकुर के 70187 21321 पर सम्पर्क कर सकते है.

डॉ. उत्तम पराशर ने बताया कि अगर किसी बागवान की फसल में कोई रोग लग रहा है तो बागवान पौधों की फोटो खींचकर संबंधित अधिकारी को व्हाट्सएप के माध्यम से भेज कर भी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:सोलन जिला हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश में घटकर 10 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details