कुल्लू: कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में कर्फ्यू लागू है जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. ऐसे सरकार की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं ताकि लोगों को राहत मिल सके. इसी कड़ी में कर्फ्यू के दौरान कुल्लू जिला में फल-फूल और मशरूम उत्पादन और मधुमक्खी पालन से जुड़े किसानों बागवानों की सुविधा के लिए उद्यान विभाग ने कई कदम उठाए हैं. बागवानों को किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए विभाग ने जिला व ब्लाक स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
जिला के बागवान इन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. उद्यान विभाग के उपनिदेशक कार्यालय के विषय वाद विशेषज्ञ डॉ. उत्तम पराशर ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर जिला का कोई भी बागबान सीधे उनके मोबाइल नंबर 94 18047417, उद्यान विकास अधिकारी डॉ. बिंदु शर्मा के मोबाइल नंबर 94594 06781 पर संपर्क कर सकता है.