हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस दिन से भुंतर हवाई अड्डा से शुरू होगी हेली टैक्सी सेवा, यहां जानिए शेड्यूल और किराया

इस दिन से भुंतर हवाई अड्डा से शुरू होगी हेली टैक्सी सेवा, यहां जानिए शेड्यूल और किराया

भुंतर हवाई अड्डा

By

Published : Mar 23, 2019, 11:19 AM IST

कुल्लू: राजधानी शिमला की तर्ज पर भुंतर हवाई अड्डे के लिए भी उड़ान दो योजना के तहत हवाई उड़ानें होंगी. इसका शुभारंभ अप्रैल माह के पहले सप्ताह में किया जाएगा.

भुंतर हवाई अड्डा

इसके लिए कंपनी की ओर से हेलीकॉप्टर चंडीगढ़ से भुंतर और शिमला के लिए सेवाएं देगा. वहीं, पर्यटन सीजन से पहले इसकी शुरुआत होने पर पर्यटन व्यवसाय को भी रफ्तार मिलेगी.

गौर रहे कि 28 फरवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चंडीगढ़ से शिमला के लिए टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया था. और 18 मार्च से यह सेवा नियमित कर दी गई है. भुंतर एयरपोर्ट के लिए 11 सीटर हेली टैक्सी की उड़ान सप्ताह में 3 दिन शुक्रवार, शनिवार और सोमवार को होगी.

भुंतर हवाई अड्डा

गौर रहे कि इसमें शिमला का किराया 4570 और चंडीगढ़ का 2650 रुपये तय किया गया है. हवाई रूट के अनुसार चंडीगढ़ से शिमला, शिमला से भुंतर, भुंतर से शिमला और उसके बाद शिमला से चंडीगढ़ को हवाई उड़ान होगी. वही, हेली टैक्सी सेवा शुरू होने से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे पर भी उम्मीद जगी है.

वहीं, भुंतर एयरपोर्ट के निदेशक ए ए अंसारी ने बताया कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह से उड़ान दो परियोजना के तहत उड़ानें शुरू हो जाएंगी. इसके लिए शेड्यूल भी तय कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details