कुल्लू:कोरोना कर्फ्यू में छूट मिलते ही प्रदेश में अब वाहनों की आवाजाही भी बढ़ गई है. उपमंडल बंजार में सोमवार को सिधवा से लेकर बस अड्डे तक वाहनों का लंबा जाम लग गया. जिसके चलते यहां लोगों को करीब 2 घंटे तक जाम से जूझना पड़ा. इतना ही नहीं एक एंबुलेंस भी इस जाम में 1 घंटे तक फंसी रही.
बंजार के सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम
ट्रैफिक जाम की सूचना मिलने पर पुलिस के कर्मचारी मौके पर मौके पर पहुंचे लेकिन कुछ बेतरतीब तरीके से सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण उन्हें भी काफी दिक्कतें उठानी पड़ी. काफी मुश्किल से करीब 2 घंटे के बाद वाहनों को जाम से निकालकर यातायात सुचारू रूप से बहाल किया गया. सोमवार को बाजार खुलते ही वाहनों की संख्या भी काफी अधिक हो गई थी. जिस कारण सिधवा से लेकर बस अड्डा बाजार तक संकरी सड़क पर जाम लगने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं, सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से पार्क किए गए एक ट्रक को भी पुलिस ने जब्त किया और ट्रक मालिक पर कानूनी कार्रवाई भी की. ऐसे में आने वाले दिनों में अब पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल करने के लिए खासी दिक्कतें उठानी पड़ सकती है.