हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात जारी, वाहनों के लिए बंद हुआ जलोड़ी दर्रा - ऊंची चोटियों पर हिमपात जारी

रोहतांग दर्रे सहित लाहौल व कुल्लू के पहाड़ों में बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी और बारिश से तापमान में गिरावट आ गई है.

heavy snowfall in kullu
रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात जारी

By

Published : Nov 28, 2019, 12:54 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गुरुवार को भी बर्फबारी और बारिश का क्रम जारी है. रोहतांग दर्रे सहित लाहौल व कुल्लू के पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है. वहीं, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और बारिश से तापमान में गिरावट आ गई है.

मनाली के पर्यटन स्थलों में भी देर रात से रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर जारी है. रोहतांग दर्रा सैलानियों सहित राहगीरों के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है. दर्रे पर वाहनों की आवाजाही बीते दिनों से बंद कर दी गई है. बता दें कि रोहतांग दर्रे में तीन फीट से अधिक बर्फ जमा हो गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, मनाली पहुंचे पर्यटक बर्फबारी का आनंद उठा रहे हैं. एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने सैलानियों से आग्रह किया कि वो मौसम देखकर ही गुलाबा की ओर रुख करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details