हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'सफेद चादर' से ढकी पूरी घाटी, पतलीकूहल से आगे गाड़ियों की आवाजाही बंद - बर्फबारी

लौटी होटल कारोबारियों के चेहरों पर रौनक

बर्फबारी.

By

Published : Feb 8, 2019, 11:56 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में देर रात हुई भारी बर्फबारी से पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. वहीं, कुल्लू घाटी के निचले क्षेत्रों में भी करीब 5 साल बाद बर्फ के फाहे गिरे हैं.
देर रात पूरे कुल्लू जिला में आसमान से सफेद फाहे गिरने का दौर शुरू हुआ. जिसे देखकर स्थानीय लोग खुश हो गए और बर्फ के फाहों से खेलने लगे. सालों बाद हुई इस बर्फबारी से जहां बागवानो में खुशी है तो वहीं, होटल कारोबारियों के चेहरों पर रौनक लौट आई है.

बर्फबारी.

पर्यटन नगरी मनाली में 2 फुट ताजा बर्फबारी हुई है जबकि सोलंग नाला, कोठी, गुलाबा में भी 5 फुट से अधिक बर्फ गिरी है. पतलीकूहल से आगे वाहनों का आगमन अभी मुश्किल है. वहीं, बंजार घाटी के भी 10 बस रूटों पर सेवाएं ठप हैं. जलोड़ी दर्रे में भी करीब 4 फुट बर्फ गिरी है और आनी से कुल्लू आने वाले लोगों को वाया शिमला होकर कुल्लू पहुंचना पड़ रहा है.

मौसम की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी शुक्रवार को सभी स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में 1 दिन का अवकाश घोषित कर दिया है. हालांकि शुक्रवार सुबह अभी बारिश और बर्फबारी का दौर थम चुका है. लेकिन मौसम विभाग की ओर से मिली सूचना के अनुसार अभी भी आसमान से बारिश बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details