मनाली: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. पर्यटन नगरी मनाली सहित आसपास के क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार रात से हो रही बर्फबारी से मनाली व आसपास का क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है.
वहीं, बर्फबारी के इस मनमोहक नजारों को देखने के लिए पर्यटकों ने भी मनाली का रूख करना शूरू कर दिया है, जिससे एक बार फिर पर्यटन नगरी मनाली पर्यटकों से गुलजार हो गई है.