हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली में आफत की बारिश! नाले का बढ़ा जलस्तर...लोगों के घरों में घुसा पानी - बुरुआ गांव में नाले में आई बाढ़

बुरूआ गांव में सोमवार देर रात भारी बारिश के चलते नाले में बाढ़ आ गई. नाले का पानी लोगों के घरों में भी घुस आया है. सोमवार देर रात से ही कुल्लू जिला में भारी बारिश का दौर जारी है. उझी घाटी में भी भारी बारिश के चलते कई नाले उफान पर हैं.

आफत की बारिश
आफत की बारिश

By

Published : Sep 21, 2021, 10:21 AM IST

Updated : Sep 21, 2021, 10:48 AM IST

कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली के कई हिस्सों में बारिश आफत बनकर बरसी है. बुरूआ गांव में सोमवार देर रात भारी बारिश के चलते नाले में बाढ़ आ गई. नाले का पानी लोगों के घरों में भी घुस आया है. हालांकि इस घटना के कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोगों के घरों के भीतर रखा हुआ सामान खराब हो गया है. इसके अलावा बड़े-बड़े पत्थरों के आने के चलते सेब के बगीचे भी प्रभावित हुए हैं. सेब के बगीचों में कीचड़ भर गया है.

सोमवार देर रात से ही कुल्लू जिला में भारी बारिश का दौर जारी है. उझी घाटी में भी भारी बारिश के चलते कई नाले उफान पर हैं. प्रशासन की ओर से पहले ही भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी. लोगों को नदी और नालों से दूर रहने की हिदायत भी दी गई है. बुरूआ गांव में अचानक रात के समय आए मलबे के कारण लोग दहशत में रहे और पूरी रात जागकर ही काटनी पड़ी.

सुबह के समय लोगों ने अपने घरों से मलबे को हटाने का काम शुरू किया. सूचना मिलते ही मनाली प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी नुकसान का जायजा लिया. डीसी आशुतोष ने बताया कि जिला कुल्लू में भी मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. ऐसे में लोग सावधानी बरतें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी...जानें हिमाचल का हाल

Last Updated : Sep 21, 2021, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details