कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली के कई हिस्सों में बारिश आफत बनकर बरसी है. बुरूआ गांव में सोमवार देर रात भारी बारिश के चलते नाले में बाढ़ आ गई. नाले का पानी लोगों के घरों में भी घुस आया है. हालांकि इस घटना के कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोगों के घरों के भीतर रखा हुआ सामान खराब हो गया है. इसके अलावा बड़े-बड़े पत्थरों के आने के चलते सेब के बगीचे भी प्रभावित हुए हैं. सेब के बगीचों में कीचड़ भर गया है.
सोमवार देर रात से ही कुल्लू जिला में भारी बारिश का दौर जारी है. उझी घाटी में भी भारी बारिश के चलते कई नाले उफान पर हैं. प्रशासन की ओर से पहले ही भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी. लोगों को नदी और नालों से दूर रहने की हिदायत भी दी गई है. बुरूआ गांव में अचानक रात के समय आए मलबे के कारण लोग दहशत में रहे और पूरी रात जागकर ही काटनी पड़ी.