कुल्लू:हिमाचल पथ परिवहन निगम का कुल्लू डिपो इन दिनों संकट में आ गया है. लॉकडाउन के शुरू होने से पहले जहां कुल्लू डिपो की कमाई 9 से 10 लाख रुपये प्रतिदिन थी, वह अब घटकर 50 से 70 हजार रुपये के बीच रह गई है. जिसके चलते निगम को हर रोज लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
कुल्लू के मुख्यालय सरवरी स्थित हिमाचल पथ परिवहन निगम के डिपो से जहां रोजाना जिला के विभिन्न रूटों पर 240 बसें भेजी जाती थी. वह घटकर सिर्फ 10 से 15 ही रह गई है. इन दिनों सभी रूटों पर बसें भेजी जाती है, लेकिन कभी-कभी सवारिया ना होने के चलते रूट की संख्या 10 भी पूरी नहीं हो पा रही है.
निगम के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक कुल्लू डिपो की एक दिन की कमाई कोरोना से पहले 10 लाख रुपये तक थी. जिस कारण कुल्लू डिपो प्रदेश में सबसे अधिक कमाई वाले डिपो में शुमार था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसकी कमाई पर भी ग्रहण लग गया है. आज हालात यह है कि कुछ रुट पर निगम की बस रवाना तो होती है, लेकिन कमाई 500 रुपये भी नहीं हो रही है. जबकि बस में तेल का खर्च 1500 रुपये से अधिक है.