कुल्लू: एप्पल स्टेट कहे जाने वाले हिमाचल में एक बार फिर सेब की बंपर पैदावार होने की उम्मीद है. प्रदेश भर के बगीचों में सेब के पेड़ों पर ज्यादा फूल आने से बागवानों के चेहरे खिल गए हैं. सेब के पेड़ों पर फ्लावरिंग आने से बागवान बगीचों की देख रेख में जुट गए हैं.
फूलों से लदे सेब के पेड़ देख खिले बागवानों के चेहरे, मौसम ने दिया साथ तो होगी अच्छी पैदावार - बागवान
प्रदेश भर के बगीचों में सेब के पेड़ों पर ज्यादा फूल आने से बागवानों के चेहरे खिल गए हैं.
कॉन्सेप्ट इमेज
बागवानों का कहना है कि घाटी में सेब के पेड़ों में खूब फूल खिलें हैं और अगर एक सप्ताह तक मौसम ने साथ दिया, तो इस बार सेब की अच्छी फसल होगी. उन्होंने बताया कि सेब की अच्छी फसल होने से बागवानों की आर्थिकी स्थिति मजबूत होगी.
इससे पहले सर्दियों में अच्छी बर्फबारी होने से प्लम, नाशपाती, खुमानी के पेड़ों में खूब फूल आए हैं और घाटी के बागवानों को इसका भरपूर फायदा मिला है.
Last Updated : Apr 13, 2019, 3:18 PM IST