कुल्लू:बंजार के सैंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं. स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्टाफ की खासी कमी है. ऐसे में मरीजों को उपचार करवाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले सैंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवाएं दे रहे एक डॉक्टर को स्थानांतरित किया गया. अब हाल ही में दो आउट सोर्स नर्सों की भी छुट्टी कर दी गई है.
लोगों में सरकार के प्रति रोष
ऐसे में स्वास्थ्य केंद्र एक डॉक्टर और चतुर्थ श्रेणी स्टाफ के सहारे चल रहा है. उपचार करवाने आए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. बीमारी की हालत में मरीजों को कई किलोमीटर दूर उपमंडल बंजार और कुल्लू का रुख करना पड़ रहा है, जिससे घाटी के लोगों में सरकार के प्रति रोष बना हुआ है.
लोगों का स्वास्थ्य इस केंद्र के भरोसे